Header Ads

.

दिन बृहस्पतिवार को मां संकटा देवी की असीम कृपा से वेद विज्ञान पीठ व श्री पयहारी बाबा गौशाला के तत्वाधान

कल दिनांक 24 /6 / 2021 दिन बृहस्पतिवार को मां संकटा देवी की असीम कृपा से वेद विज्ञान पीठ व श्री पयहारी बाबा गौशाला के तत्वाधान में साध्वी डॉ प्राची जी के नेतृत्व में जनपद लखीमपुर खीरी के संकटा देवी मंदिर में महा लक्ष्मी श्री विद्या महा यज्ञ की ध्वज स्थापना का आयोजन किया गया ध्वज पूजन के कार्यक्रम में उपस्थित रहे वेद विज्ञान पीठ के प्रबंधक पूज्य महंत रामदास महाराज जी, श्री पयहारी बाबा गौशाला ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री ज्ञान स्वरूप शुक्ला जी (ज्ञानू महाराज जी), आचार्य संजय मिश्रा जी , आचार्य अनूप जी, आचार्य प्रमोद जी ,आचार्य हरेराम जी,देव जुनेजा जी, दीपक ग्रोवर जी , आलोक मिश्रा जी , सुमित जायसवाल मोदी जी,रतनदीप सिंह जुनेजा जी,सोनम शुक्ल जी,सतविंदर ग्रोवर जी , सोनू राज जी ,अंकेश राज ,अमन वर्मा ,शुभम वर्मा जी, ललित शुक्ला जी व वेद विज्ञान पीठ श्री पयहारी बाबा गौशाला के सभी पदाधिकारियों ने ध्वज की पूजा व स्थापना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।
देव जुनेजा
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
वेद विज्ञान पीठ
जसवंत राज 
ब्लॉक अध्यक्ष
वेद विज्ञान पीठ

No comments