Header Ads

.

*चलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा युवक, हालत गंभीर*

*चलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा युवक, हालत गंभीर*
 
अंबेडकरनगर
14 जून2021 
रेलवे स्टेशन अकबरपुर एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन व प्लेटफार्म के मध्य फस गया है इस सूचना पर मैं जीआरपी थाना राजमणि यादव वा मय हमराही हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश गिरी व हेड कांस्टेबल श्याम बहादुर के तत्काल रवाना होकर मौके पर आया तो देखा कि एक व्यक्ति कोच संख्या s-3 के डिब्बे के शौचालय के पास बनी सीढ़ी के पास प्लेटफार्म और ट्रेन के मध्य फंसा है जिसका सिर नीचे तथा पैर ऊपर है कमर का हिस्सा पीछे की तरफ से कट गया है मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति ट्रेन रुकने से पहले ही ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था की बरसात होने के कारण पैर फिसल जाने पर फस गया है आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके यादव व रेलवे कर्मचारियों की मदद से  ड्रिल मशीन द्वारा प्लेटफार्म को काटकर किसी तरह उपरोक्त व्यक्ति को बाहर निकाला गया व्यक्त होशो हवास में है नाम पता पूछने पर अपना नाम छठू उर्फ रवि निवासी गियानिया तांड पोस्ट लातेहार जिला लातेहार झारखंड बताया तथा बताया कि मैं रक्षाराम राजभर के भट्टे पर काम करता हूं बरसात होने के कारण अपने घर वापस जा रहा था उक्त व्यक्ति को तत्काल मैजिक बुलाकर आरपीएफ के सहयोग में हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश गिरी को इलाज हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया भट्ठा मालिक रक्षा राम राजभर को भी घटना की सूचना दी गई शेष कार्य सरकार के दौरान कुशलता रहा प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों व यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा जीआरपी पुलिस के इस कार्य  प्रशंसा करते हुए सराहना की।

No comments