Header Ads

.

*प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले भर में चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान*

*प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले भर में चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान*

लखीमपुर खीरी 01 जून 2021। अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन के अनुपालन में जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के क्रम में डीएम एसपी के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मंगलवार को पूरे जिले में अभियान चला।

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 पंकज विवेक ने ग्राम दलेलनगर थाना फरधान में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रुद्र कांत मिश्र ने ग्राम खाकिन, झारा खेमपुर व उडन्नापुर थाना मोहम्मदी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गिरीश कुमार मय स्टाफ ने ग्राम लालबोझी थाना निघासन में दबिश,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 ने केपी सिंह व पलिया थाना उपनिरीक्षक अनिल कुमार राजपूत के साथ ग्राम श्रीनगर मोड़, भीरा रोड पर थाना पलिया में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 पंकज विवेक ने ग्राम सौकिया, काशीपुर थाना मैलानी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 रुद्र कांत मिश्र ने ग्राम बैकुआन व सिमराघाट थाना मैगलगंज में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 संजय कुमार ने ग्राम सिसैया थाना धौरहरा में दबिश दी गई। 

जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में कुल 326 लीटर अवैध कच्ची शराब और 3000 किग्रा लहन बरामद किया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 16 अभियोग पकड़े गए जिनमे से 8 गिरफ्तार किए गए। मौके पर 01 वाहन पकड़ा गया। साथ ही साथ जनपद में स्थित आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको और  जिला आबकारी अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।

No comments