Header Ads

.

*ट्राला चालक ने की थी एआरटीओ को कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज*

*ट्राला चालक ने की थी एआरटीओ को कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज*

जलालपुर (अंबेडकरनगर)। पट्टी चौराहे पर हुए उपद्रव को लेकर एआरटीओ ने जलालपुर कोतवाली में ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि उन सबको कुचलने की कोशिश ट्राला चालक ने की थी। दर्ज कराए केस में एआरटीओ वीडी मिश्र ने कहा कि वे सिपाहियों के साथ अकबरपुर नगर के बाहर हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मौरंग की ओवरलोडिंग में ट्रॉले का चालान करने के बाद जब वे जीप में बैठकर वापस जाने को हुए, तभी ट्रॉला चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाकर जान से मारने के लिए कुचलने की कोशिश की। इससे वाहन दाहिनी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया।
एआरटीओ ने बताया कि चालान न करने को लेकर भी वह कई तरह की धमकी दे रहा था लेकिन अक्सर इस तरह के चालक मिलने के कारण उसकी बातों को नोटिस में नहीं लिया। हालांकि जब वे लौटने लगे तो वह कुचलने का प्रयास कर जलालपुर की तरफ भागने लगा। एआरटीओ ने बताया कि उन्होंने डायल 112 और जलालपुर कोतवाली को हादसे के बारे में बताया। उधर, तेज रफ्तार से जा रहे ट्रॉला चालक ने पट्टी में दुर्घटना कर दी।
इसी बीच वे पहुंचे तो पीछा करने का अनुचित अर्थ समझकर कुछ ग्रामीणों ने तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। प्रवर्तन चालक हवलदार की पिटाई करने के साथ सरकारी वाहन को आग के हवाले कर दिया। इसमें सरकारी मोबाइल, थर्मल प्रिंटर और कई सरकारी कागजात जल गए। तहरीर में बताया कि ट्रॉला अयोध्या नगर के पहाड़गंज कालोनी निवासी प्रवीण की है, जबकि घटना करने वाले चालक का नाम जिलाजीत है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

No comments