थाना अकबरपुर अंतर्गत गोसाईगंज रेलवे स्टेशन आउटर पश्चिमी छोर
आज दिनांक 4. 6. 2021 जीआरपी थाना अकबरपुर अंतर्गत गोसाईगंज रेलवे स्टेशन आउटर पश्चिमी छोर सिग्नल के पास 1.6. 2021 को लावारिस हालत में एक अज्ञात शव पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे पहचान के लिए रखा गया था पहचान ना होने के कारण आज लावारिस शव का हिंदू रीति रिवाज के साथ जोहड्डीह घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया
समाज सेवक बरकत अली साथ में पंकज वर्मा सुजीत यादव साथ में जीआरपी थाना कांस्टेबल अकबरपुर हेड कांस्टेबल अजीत यादव, हेड कांस्टेबल श्याम बहादुर यादव साथ में मौजूद रहे
Post a Comment