*जिला अस्पताल में फिर ठप हुई डिजिटल एक्स-रे जांच*
अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल में एक बार फिर मंगलवार को डिजिटल एक्स-रे जांच ठप हो गई। मशीन में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते पूरे दिन डिजिटल एक्स-रे जांच नहीं हो सकी। नतीजा यह रहा कि खराब मौसम के बीच डिजिटल एक्स-रे कराने पहुंचे 26 मरीजों व उनके तीमारदारों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इससे नाराज तीमारदारों ने कहा कि मरीजों के हित को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए।
जिले में मंगलवार को सुबह से ही मौसम खराब था। सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो लगभग पूरे दिन जारी रहा। इन सबके बीच डिजिटल एक्स-रे के लिए मरीजों का तीमारदारों के साथ जिला अस्पताल पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। सुबह 10 बजते-बजते डिजिटल एक्स-रे कक्ष के सामने मरीजों की लाइन लग गई। इस बीच कुछ देर बाद उन्हें बताया गया कि मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। इसके चलते डिजिटल एक्स-रे जांच नहीं हो पाएगी। इससे मरीजों व तीमारदारों में नाराजगी व्याप्त हो गई। बताते चलें कि अकसर जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे जांच गड़बड़ी के चलते ठप हो जाती है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।
मंगलवार को फिर से डिजिटल एक्स-रे जांच मशीन में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते ठप हो गई। ऐसे में जिला अस्पताल में जांच कराने पहुंचे मायूस होकर लौट गए। इस बीच डिजिटल एक्स-रे जांच न होने से बेवाना के तीमारदार राजेश कुमार, रगडग़ंज के सुधीर व अकबरपुर के राजेंद्र ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को ही भुगतना पड़ता है। डिजिटल एक्स-रे अकसर ठप रहती है। प्रभारी सीएमएस डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी को दूर कराया जा रहा है।
Post a Comment