Header Ads

.

*गंदगियों के बीच शुरू हुआ ओपीडी*


अंबेडकर नगर
*गंदगियों के बीच शुरू हुआ ओपीडी*
अंबेडकरनगर।सरकार द्वारा जिला अस्पतालों के साथ-साथ सीएचसी व पीएचसी पर शुक्रवार से  ओपीडी शुरू करने से पूर्व अस्पतालों की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन कम से कम जिला चिकित्सालय में इसका पूरी तरह से मजाक उड़ाया गया। कुछ स्थानों पर साफ सफाई करा कर ओपीडी सेवा शुरू करा दी गई जबकि अस्पताल में कई स्थानों पर गंदगी भरी पड़ी पाई गई । शुक्रवार को शुरू हुई ओपीडी में मरीज न के बराबर रहे। कारण कि लोगों को ओपीडी शुरू होने के बारे में अभी समुचित जानकारी नहीं हो सकी थी। शासन के निर्देश के क्रम में चिकित्सक अपने-अपने कक्षो में बैठे।फिजीशियन डॉ मनोज शुक्ला के अलावा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके सिंह व नेत्र चिकित्सक भी अपने अपने कक्ष में बैठकर मरीजों का इंतजार करते देखे गए। अस्पताल में सबसे ज्यादा गंदगी प्रथम तल पर देखने को मिली। भूतल पर तो साफ सफाई करवा कर सब कुछ अच्छा दिखाने का प्रयास किया गया लेकिन ऊपरी तल पर पहुंचते ही पूरी हकीकत सामने आ गई। यहां हर तरफ कूड़े का अंबार देखा गया तथा जगह जगह कबूतर व अन्य पक्षियों द्वारा की गई गन्दगी पड़ी पाई गई। फिलहाल सरकार की मंशा के विपरीत जिला चिकित्सालय प्रशासन ने गंदगी के बीच ही ओपीडी सेवा प्रारंभ कर दी है। अब इंतजार है आने वाले मरीजों का

No comments