Header Ads

.

*मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी की खुली पोल गड्ढा मुक्त के दावे रहे फेल*

*मुख्यमंत्री  आदित्यनाथ योगी जी की खुली पोल गड्ढा मुक्त के दावे रहे फेल*

                            अम्बेडकर नगर अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 20 ग्राम धौराहरा  करीब 20 साल पहले प्रधान के समय रोड निर्माण के लिए डाली गई मिट्टी  लेकिन आज तक रोड वैसा का वैसा ही रह गया आज के समय में रोड की बहुत ही बत्तर हालत हो गई है यहां तक कि नगर पालिका अध्यक्ष की नजरें इस रोड पर नहीं पड़ी और ना ही सभासद की बस चुनाव आते ही बड़े-बड़े वादों के  अंबार लगा देते हैं  चुनाव के समय इन लोगों को हरगांव की गली पता रहता है किधर से आना है और किधर से जाना है जबकि उसी रास्ते पर एक प्राइमरी स्कूल भी है बरसात के समय में छोटे-छोटे बच्चे उसी रास्ते से स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं और पूरे गांव का उसी रास्ते से आवागमन है   बरसात की बात ही छोड़ दीजिए उस रास्ते से आना-जाना एकदम मुश्किल है गांव वालों का कहना है कि  क्या करें आज 20 सालों से आदत पड़ गई है हमें तो यह भी नहीं पता कि नगरपालिका और ग्रामीण एरिया में फर्क क्या है आज तक कोई अधिकारी कर्मचारी देखने तक नहीं आया जबकि इस बारे में कई बार नगर पालिका को सूचित किया गया है मगर आज तक इसक

No comments