अंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सरवन क्षेत्र चौकी के पास कु ड़िया चिंतौना गांव का है मामला हिंदू लड़के ने मुस्लिम की बहू को लेकर भागने में सफल
अंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सरवन क्षेत्र चौकी के पास कु ड़िया चिंतौना गांव का है मामला हिंदू लड़के ने मुस्लिम की बहू को लेकर भागने में सफल ,
राकेश कुमार नाम का व्यक्ति फरीदा खातून को इल्तिफातगंज बाज़ार में छोड़कर चला गया,
अकबरपुर कि पुलिस के द्वारा फरीदा खातून को पकड़ कर लाया गया और बिना किसी निर्णय के लड़के को छोड़ दिया गया,
पीड़ित अब्दुल रहमान का कहना है मुझे न्याय नहीं मिला और पुलिस ने पैसा लेकर छोड़ दिया
अकबरपुर थाने की पुलिस चलाती है कोतवाली कोतवाल को नहीं होती है कोई जानकारी
अकबरपुर कोतवाली में नहीं मिल पाया अब्दुल रहमान को न्याय
Post a Comment