*तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक की ली जान*
*तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक की ली जान*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*गोयरा थाना अंतर्गत* सिंगारपुर के चकला हार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरने से अधेड़ की हुई मौत
*चंदला विधानसभा*
बीती रात गोयरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारपुर गांव के पास चकला हार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरने के कारण अधेड़ युवक की मौत हो गई।ट्रैक्टर मालिक घटना के बाद इलाज हेतु पवेथर थाना गौरिहार निवासी जयराम को अपने निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदला लेकर आया पर अस्पताल पहुचने से पहले रास्ते मे जयराम साहू की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर रात्रि करीब 12 बजे गोयरा थाना प्रभारी मौके पर पहुचे और ट्रैक्टर सहित चालक को हिरासत में ले लिया,रात्रि करीब 1 बजे गोयरा थाना पुलिस चंदला पहुची,रात्रि में घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन चंदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे।जहां पुलिस ने पंचनामा भर शव का पीएम कराया।गोयरा थाना प्रभारी ने बताया कि बीते रोज जयराम साहू अपने ही गांव के व्यक्ति के साथ रात्रि करीब 10 बजे घर से निकला था,जो रात्रि में ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिर गया,और अस्पताल पहुचने से पहले उसकी मौत हो गई।पुलिस ने इस पूरे मामले पर मर्ग कायम कर आगे की जांच जारी की ।
➖➖➖➖➖➖➖➖
*इनका कहना है*
गोयरा थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र चचोदिया का कहना है*
पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
*महेंद्र सिंह ठाकुर*
*न्यूज़ 24 इंडिया स्टेट हेड* *छतरपुर मध्यप्रदेश*
Post a Comment