शहर की एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने और गर्लफ़्रेंड बनने का आफर देने वाले दरोग़ा विकास कुमार को किया गया लाइनहाज़िर
सुल्तानपुर। शहर की एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने और गर्लफ़्रेंड बनने का आफर देने वाले दरोग़ा विकास कुमार को किया गया लाइनहाज़िर, परोक्ष रूप से साथी की भूमिका निभाने वाले सिपाही आमिर सोहेल हुए निलम्बित। मामला हाईलाइट होने के बाद किरकिरी से बचने के लिए कार्यवाही के नाम पर किया गया कोरम पूरा, किसी को नहीं दी गयी जानकारी।सीओ नगर कर रहे जाँच।
Post a Comment