*879 ग्राम पंचायतों में दौड़ पड़ी मनरेगा की गाड़ी*
अम्बेडकरनगर। प्रधानों का शपथ होने और लॉकडाउन में ढील देने के बाद मनरेगा योजना ग्राम पंचायतों में फुल स्पीड से दौड़ पड़ी है। प्रतिदिन मजदूरी पाने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अधिकारी भी प्रतिदिन इसका फीडबैक ले रहे हैं।
चुनाव से पहले और करोना महामारी चलते किए गए लॉकडाउन के बाद मनरेगा योजना पूरी तरह से ठप हो गई थी। चुनाव के बाद जीत कर आए नए प्रधानों ने इस पर तेजी से काम किया है। शपथ होने के बाद एक सप्ताह के अंदर 80 फ़ीसदी से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत काम शुरू हो गया है। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार राकेश प्रसाद ने बताया कि उच्च अधिकारियों के स्तर से भी लगातार ग्राम पंचायतों में मनरेगा का काम शुरू करने को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। बीच में बारिश के चलते व्यवधान जरूर हुआ था, लेकिन अब तेजी से काम शुरू हुए हैं। अब तक कुल 902 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 879 ग्राम पंचायतों में 2529 प्रोजेक्ट गतिशील हैं। कुल 17890 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि अगले एक सप्ताह के अंदर सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम शुरू हो जाएं, जिससे गरीब तबके को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े।
Post a Comment