Header Ads

.

*5 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिल कराई पति की हत्या*

*5 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिल कराई पति की हत्या*

*सुलतानपुर : 5 बच्चों की मां को ऐसा प्रेम बुखार चढ़ा कि अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रच डाला। प्रेमी अजय कुमार को उसकाया और  5 बच्चों की मां कमला ने अपने पति चंद्रपाल की रविवार की रात हत्या करा दी। डेड बॉडी पर्सीपुर में फेंकते हुए इसे एक घटना करार देने की साजिश रची। क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी मृतक की पत्नी व 5 बच्चों की मां कमला, प्रेमी गांव का अजय जो कि अविवाहित है, गिरफ्तार कर लिया गया है।  सीओ ने थानाध्यक्ष सुनील पांडेय व उपनिरीक्षक एनबी सिंह को सफलता का श्रेय दिया है।

No comments