36 घण्टे में शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का अनावरण कर दिया
"36 घण्टे में शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का अनावरण कर दिया
अवगत कराना है कि दिनांक 3/4.06.2021 की रात्रि को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित जहांगीर पट्टी में वादी के घर में अज्ञात चोर द्वारा लगभग 03 लाख रुपये(80 हजार नगर व अन्य सामान) की चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर CN-317/21 US-457,380 IPC पंजीकृत किया गया था।
आज दिनाँक 05 .06.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी तथा 01 चोर अभियुक्त को जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* अब्दुल रहमान पुत्र मुसाफत निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 80 हजार रुपये नकद
*2.* 03 किलोग्राम वजन के पुराने सिक्के(अल्ग-अल्ग मूल्य के)
*3.* 02 अंगुठी पीली धातु
*4.* 01 जोडी कुंडल पीली धातु
*5.* 01 जोडी कान के टॉप्स-पीली धातु
*6.* 01 डोडी चुकटी सफेद धातु
*7.* 02 हाथ की घडी
*8.* 04 कंगन पीली धातु
*9.* 01 मतदान पहचान पत्र
*10.* 01 माबाइल सैमसंग
Post a Comment