जिला संवाददाता:- पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर । उत्तर प्रदेश। अम्बेडकरनगर जिले में एक बार फिर छिनैती व लूट जैसा मामला आया सामने।
जिले में एक बार फिर छिनैती व लूट जैसा मामला आया सामने।
अकबरपुर कोतवाली स्थित शहजादपुर फव्वारे के पास बस स्टैंड पर टांडा सलेमपुर की यात्री यात्रा करने के लिए बस स्टैंड पहुंची, वही चार पांच महिलाओं का चोर गिरोह यात्री महिला का चयन छीनकर भागने में सफल रही जिससे दौड़ाकर वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ा गया। सूचना पर पहुंची अकबरपुर कोतवाली पुलिस तत्काल प्रभाव से महिलाओं को अपनी कस्टडी में लेकर कोतवाली ले गई।आपको बताते चलें कि जिले में लूट व छिनैती का मामला अभी हाल ही में कटेहरी क्षेत्र के अन्तर्गत तिवारीपुर के पास टावर कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना को एक सप्ताह भी नहीं हुए कि फिर जनपद में लूट व छिनैती जैसी वारदात हुई।
Post a Comment