जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश। राहुल गांधी जनकल्याण, देश के सर्वहारा समाज के मसीहा-अमित वर्मा
राहुल गांधी जनकल्याण, देश के सर्वहारा समाज के मसीहा-अमित वर्मा*
अम्बेडकर नगर, 19जून,अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश के गरीबों,युवाओं,बेरोजगारों और किसानों के सच्चे हितैषी हैं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जिला कार्यालय पर कांग्रेसजनों से मुखातिब थे,उन्होने कहा देश की विषम परिस्थितियों में गिरती अर्थव्यवस्था,कोरोना महामारी प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन पर उनकी राय जनकल्याण के लिए क्रांतिकारी साबित हुई .
आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन *जनकल्याण संकल्प दिवस*के रूप में मनाया गया.समस्त कांग्रेसजनों ने केक काटकर एकदूसरे को खिलाया ,विश्व प्रसिद्ध दरगाह कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष सै मेराजुद्दीन कार्यालय,इमरान गांधी ,मंसूर और फिरोज किछौछवी ने दुआयें मांग कर दीर्घायु की कामना की,विश्व प्रसिद्ध ब्रह्म स्थली श्री शिवबाबा धाम मे पूजा अर्चन कर,प्रसाद वितरण कर दीर्घायु की कामना की और गोष्ठी की जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा और संचालन जिला महासचिव अमित जायसवाल ने किया.
डा विजय शंकर तिवारी और अमित जायसवाल ने कहा कि देश को मनरेगा,एनआरएचएम जैसी ऐतिहासिक योजना के प्रेरणास्रोत राहुल गांधी है,
जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला ने कहा कि सत्य और संघर्ष के साथ जनकल्याण देश हित राहुल गांधी का सर्वोच्च एजेंडा है.
गोष्ठी को सुखीलाल वर्मा और गुलाम रसूल छोटू ने कहाकि आज भारत को राहुल गांधी जैसे ईमानदार और दूरदर्शी संकल्पवान प्रधानमंत्री चाहिए.
प्रमुख रूप जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा,राम सूरत,राधे कृष्ण, राम शकल वर्मा, परमानंद शर्मा,रामजी वर्मा मौजूद रहे .
Post a Comment