Header Ads

.

*कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के रोकथाम एवं ग्राम वासियों के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु ग्राम प्रधान के साथ बैठक किया गया*


अंबेडकर नगर
*कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के रोकथाम एवं ग्राम वासियों के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु ग्राम प्रधान के साथ बैठक किया गया*
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के रोकथाम एवं ग्राम वासियों के शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु ग्राम प्रधान के साथ बैठक किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि कोविड-19 के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों को जागरूक करते हुए कहा कि टीकाकरण में ग्राम प्रधान की भूमिका अहम होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव की सुरक्षा, आपदा से बचाव में ग्राम प्रधान की प्रथम जिम्मेदारी होती है। ग्राम प्रधान अपने अपने ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें, प्रत्येक व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराते हुए उनका वैक्सीनेशन कराने में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें, लोगों का वैक्सीनेशन कराना ग्राम प्रधानों का प्रथम दायित्व है ,जिला प्रशासन प्रत्येक ब्लॉक में मानक के अनुसार चयनित ग्रामों में प्रतिदिन टीकाकरण करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से अधिक उम्र के एवं 45 से अधिक उम्र के लोगों का प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीकाकरण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान इसके बारे में सही जानकारी लोगों तक पहुंचा कर जन आंदोलन चलाकर लोगों का बड़े पैमाने पर टीकाकरण करवाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा जनता के हितों के मद्देनजर वैक्सीनेशन कराना और इस वैश्विक महामारी के अपने लोगों को बचाना है। उन्होंने ग्राम प्रधानों को सचेत करते हुए कहा कि गांव में निरंतर साफ सफाई, नाले की सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव आदि कराते रहें जिससे इसी प्रकार की बीमारी अथवा संक्रमण न फैलने पाए इसके लिए लोगों को भी जागरूक करते रहें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेl

No comments