पीलीभीत के विकासखंड अमरिया के ग्राम पंचायत डांग में आज सरकार ने कराया कोविड-19 का टीकाकरण
जिसमें डॉक्टरों की टीम शशि वाला शीरी रजा रीमा कुमारी रुखसाना निखहत आरा ने गांव वालों को कोविट 19 का 18 लोगों का टीकाकरण किया
जिसमें मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को
कोविड-19 का टीका लगवाने के
लिए लोगों को जागरूक किया जिससे लोगों में जागरूता आई और लोगों ने टीके लगवाए
इस मौके पर मौजूद रहे
ग्राम प्रधान अकरम हुसैन पप्पू अंसारी कोटेदार क्षेत्र पंचायत सदस्य अबरार अहमद इस्तकार अहमद मोहम्मद साबिर मौजूद रहे
कोविड-19 की महामारी को देखकर अधिकारी भी बहुत सचेत दिखे
जिला संवाददाता शोएब अंसारी पीलीभीत
Post a Comment