Header Ads

.

*यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर*

*यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर*
 *थाना धनपतगंज*
*दिनांक-01/06/2021*
 *समय-  रात्रि लगभग 11:35 बजे* 
*घटनास्थल- बलराजपुर*

 *कृत कार्यवाही*- पीआरवी 4451 अपने निर्धारित पॉइंट पर भ्रमणशील थी कि तभी एक पिकअप पीआरवी को देखकर स्पीड तेज करके भागने लगा । पीआरबी स्टाफ को गाड़ी वाला व गाड़ी संदिग्ध लगने पर तत्काल गाड़ी का पीछा शुरू किया गया । लगभग 1 किलोमीटर पीछा करने के पश्चात गाड़ी को घेर कर रोक लिया गया । पुलिस को देखते ही गाड़ी का चालक तत्काल फरार हो गया । पीआरवी द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया व थाने की पुलिस बल को बुलाकर गाय से भरा पिकअप सुपुर्द किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना धनपतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर*
 *पीआरबी स्टाफ*
 *कमांडर* कां0 सूर्य प्रकाश 
*चालक* जगदीश प्रसाद

No comments