*बुआ संग युवक का अवैध संबंध का अचानक चश्मदीद बने बालक की हत्या हुई थी, 10 दिन पूर्व ब्लाइंड मर्डर में पुलिस का ख़ुलासा, आरोपित अंबेडकरनगर निवासी कटारी संग गिरफ्तार*
*बुआ संग युवक का अवैध संबंध का अचानक चश्मदीद बने बालक की हत्या हुई थी, 10 दिन पूर्व ब्लाइंड मर्डर में पुलिस का ख़ुलासा, आरोपित अंबेडकरनगर निवासी कटारी संग गिरफ्तार*
अम्बेडकरनगर
थाना-पवई क्षेत्र में 14 वर्षीय बच्चे की हत्या का सफल अनावरण किया गया, आला कत्ल के साथ हत्यारा गिरफ्तार हुआ। दिनांक- 23.05.2021 को श्री विनोद कुमार सिंह गौड़ पुत्र जेढू राम गौड़ निवासी सुलामापुर थाना-पवई द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि सुबह आठ बजे वादी के तीनों बेटे शिवम, सत्यम व सौरभ रोज की भांति बकरी चराने हेतु मझुई नदी के किनार श्मशान घाट के पास गये थे। कुछ समय बीत जाने के बाद दो लड़के शिवम और सौरभ घर आ गये तो शाम को जब वादी घर आकर अपने तीसरे बेटे सत्यम के बारे पूछताछ कि तो यह ज्ञात हुआ कि अर्धनिर्मित कमरें में सत्यम का धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गयी। इस सूचना थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं062/21 धारा 302 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित मृतक सत्यम पुत्र विनोद कुमार निवासी चकिया सुलेमापुर थाना पवई की बुआ विमला गौड से अभियुक्त प्रियांशू सिंह उर्फ प्रिंस सिंह पुत्र चन्द्रबली सिंह निवासी सेहरी थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर से कई वर्षो से बात करता था। उनके बीच नाजायज संबन्ध थे अभियुक्त अपनी गर्लफ्रेंड विमला गौड सेबार बार मिलता जुलता रहता था। जिसकी जानकारी मृतक सत्यम को हो गई थी। मृतक सत्यम उपरोक्त ने देख लिया था अभियुक्त प्रियांशू उपरोक्त ने अपनी बदनामी के डर से मृतक उपरोक्त को दिनांक 23.05.2021 को समय 10.30 से 11.30 के बीच मझुई नदी के किनारे शमसान घाट के बगल बकरी चराते समय अकेला पाकर एक कमरे में उसकी गला काटकर हत्या कर दिया तथा अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की कटारी की बरामदगी की गई। आज मुखबीर सूचना के आधार पर अभियुक्त प्रियांशू उर्फ प्रिंस सिंह उपरोक्त को हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।
Post a Comment