Header Ads

.

*UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम की बदल गई चाल, दो दिन शांत रहने के बाद आंधी के साथ बरसेंगे मेघा*

*UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम की बदल गई चाल, दो दिन शांत रहने के बाद आंधी के साथ बरसेंगे मेघा*
*लखनऊ-- उत्तर प्रदेश का* मौसम में कुछ ठंडा और कुछ गरम हो रहा है। यूपी के तमाम जिलों में कल शुक्रवार को राहत थी। पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दो दिन आज  शनिवार व कल रविवार मौसम शांत रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर उठा पटक होगी। 30- 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है और प्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना प्रबल है।उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं। वहीं जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। इन दोनों का असर यूपी में पड़ रहा है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, गोंडा और अगल-बगल के जिलों में तेज बारिश हुई। पर तेज आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया।

No comments