Header Ads

.

बहराइच के हरदी थाना अन्तर्गत युवक की गला दबाकर हत्या

 बहराइच के हरदी थाना अन्तर्गत युवक की गला दबाकर हत्या।पूरा मामला हरदी थाना अंतर्गत ग्राम सभा लोधौनी के गांव कोलैला का है जहां बीती रात कोलैला के नवयुवक पप्पू उर्फ प्रीतम मिश्र सुपुत्र स्वर्गीय जनार्दन मिश्र उम्र लगभग चौतिस साल अज्ञात कारणों से बीती शनिवार रात को हत्या कर दी गयी।सुबह स्थानीय निवासी रामचंद्र मिश्र स्वर्गीय बच्चूलाल मिश्र सुबह तड़के शौच हेतु अपने खेत को गये थे।उनकी नजर लाश पर पड़ी जोकि चकरोड पर पड़ी थी लाश देखकर उनके होश उड़ गये आनन फानन गांव पहुंच कर परिजनों को बताया परिजनों ने स्थिति की गंभीरता को देखते ही एक सौ बारह पर काल किया।। जिससे मौके पर दल-बल के साथ हरदी एस ओ आर पी यादव सीओ एडीसनल एसपी बहराइच पहुंच कर मौके पर मुआयना किये। उन्होंने कार्यवाही का भरोसा देकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कातिल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी भी  प्रकार के विवाद से इन्कार करते हुए बताया कि इनका किसी से कोई विवाद नहीं था

No comments