Header Ads

.

*पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले के चार थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,जलालपुर कोतवाल मनीष सिंह को सीतापुर जनपद के लिए किया रिलीव*

अंबेडकर नगर 
*पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले के चार थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव,जलालपुर कोतवाल मनीष सिंह को सीतापुर जनपद के लिए किया रिलीव*
अम्बेडकरनगर, 31 मई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले के चार थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है जलालपुर के थानाध्यक्ष रहे मनीष कुमार सिंह के जनपद तबादला हो जाने के बाद दुर्गेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से हटाकर जलालपुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है इसके अलावा रामलखन पटेल को सम्मनपुर से हटाकर आलापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि आलापुर से बृजेश सिंह को थानाध्यक्ष सम्मनपुर बनाया गया है।महरुआ थाने पर लम्बे समय से जमे सम्भूनाथ को जँहागीरगंज भेज दिया गया है जबकि जँहागीरगंज से नागेंद्र सरोज को हटाकर महरुआ थाने की कमान सौंपी गई है।आपको बताते चलें कि युवक को राह चलते पकड़ कर 10 लीटर शराब की फर्जी बरामदगी दिखा देने के मामले ने जलालपुर कोतवाली प्रभारी की कुर्सी छीन ली है। लंबे समय से अंडर ट्रांसफर चल रहे कोतवाल मनीष सिंह को अब एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सीतापुर जनपद के लिए रिलीव कर दिया है। उधर, सपा विधायक सुभाष राय ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए वे आज लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी से मिलकर पूरे प्रकरण से लिखित तौर पर अवगत कराएंगे। जी हाँ, शराब की फर्जी बरामदगी दिखाने की करतूत ने जलालपुर कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह की कुर्सी छीन ली। यहां यह उल्लेखनीय है कि मनीष सिंह लंबे समय से अंडर ट्रांसफर चल रहे थे। इसके बावजूद वे निश्चिंत होकर कुर्सी पर डटे थे। शनिवार को जब पत्रकारों की टीम जानकारी जुटा रही थी तो उनके द्वारा यही कोशिश की गई कि सब कुछ सामान्य रहे।देर शाम तक पुलिसकर्मी प्रयास में जुटे रहे, लेकिन बात नहीं बनी तो मामले के तूल पकड़ने पर गाज गिरने की संभावना देख मनीष सिंह ने रिलीव हो जाने की तरफ ध्यान फोकस कर दिया। इस बीच शनिवार शाम एसपी आलोक प्रियदर्शी ने भी जलालपुर थाने फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी ली। इसके बाद एसपी ने कोतवाल जलालपुर को गैर जनपद के लिए रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया। एसपी ने इसकी पुष्टि भी की। कहा कि सामान्य प्रक्रिया में रिलीव किया गया है। हालांकि इसके साथ ही यह बड़ा प्रश्न है कि फिर अन्य अंडर ट्रांसफर थाना प्रभारी, दरोगा और इंस्पेक्टर को क्यों नहीं रिलीव किया गया।

No comments