क्या सांसद- विधायक अस्पतालों में आकर सेवा करना चाहेंगे? या फिर फेसबुक से सांसद निधि की तस्वीरे डालेंगे?
क्या सांसद- विधायक अस्पतालों में आकर सेवा करना चाहेंगे? या फिर फेसबुक से सांसद निधि की तस्वीरे डालेंगे?
पोछा लगाते मंत्री
यह तस्वीर मिज़ोरम के पावर मिनिस्टर आर. लालज़िर्लियाना की है. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो एक अस्तपाल के कोविड वार्ड में पोछा मारते दिख रहे हैं. यहाँ मंत्री, उनकी पत्नी और बेटे का कोरोना का इलाज चल रहा था.
तस्वीर के बारे में उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि मैं घर में भी काम करता हूँ.मेरा मक़सद अस्पताल के स्टाफ़ को शर्मिंदा करना नहीं बल्कि लोगों को सफ़ाई के प्रति जागरूक करना था."
मिज़ोरम में इससे पहले भी कई बार ऐसा हुई है जब मंत्री और सरकारी अधिकारी वीईआईपी कल्चर को दरकिनार करते हुए ख़ुद अपना काम करते नज़र आए हैं.
Post a Comment