जनपद अम्बेडकरनगर आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज और बावली चौक की यह तस्वीर है
जहांगीरगंज गंज मार्केट मे नाली तो बन गयी है लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है / गंदगी और पानी सड़को के किनारे नाली से बाहर फैली हुयी है /
आप को बता दे कि पानी निकासी ना होने के बावजूद कितने महानुभाव ने अपने घर के शौचालय के पानी का कनेक्शन भी नाली मे दे दिया है /
जिसके कारण और गंदगी सड़क पर फैल चुकी है / गंदगी और बदबू तो इतना है कि आप सड़क के किनारे खड़े नही हो सकते हैं /
उसी सड़क से कई बार उच्च अधिकारीयों क्षेत्रीय विधायक जिलापंचायत सदस्य इस सड़क पर आते जाते हैं लेकिन नाली की दुर्दशा देख कर नजर अंदाज कर देते हैं /
रिपोर्ट // सोनू कुमार News 24 इंडिया, संवाददाता जहांगीरगंज अम्बेडकरनगर /
Post a Comment