*सब्जी मंडी के व्यापारियों और खरीददारों द्वारा थोड़ा सा बचाव कर हो संक्रमण से सुरक्षित*
अम्बेडकरनगर
जिले मे कोरोना के रोकथाम हेतु जनपद के नवीन सब्जी मंडी में क्रय-विक्रय हेतु सब्जी मण्डी खोलते समय मण्डी में क्रय-विक्रय हेतु उपस्थित समस्त व्यापारी एवं मण्डी परिसर में प्रवेश करने वाले अन्य व्यक्ति, मास्क एवं ग्लब्स तथा सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें । मण्डी परिसर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क और ग्लब्स के प्रवेश न करे। तथा परिसर के अन्दर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय।
Post a Comment