Header Ads

.

एक तरफा प्रेम में युवक ने प्रेमिका के पति पर किया चाकू से हमला

एक तरफा प्रेम में युवक ने प्रेमिका के पति पर किया चाकू से हमला

8 मई को हुई थी शादी 12 मई को प्रेमी युवक ने किया चाकू से किया था हमला

शादी से नाराज़ युवक ने दिया घटना को अंजाम

महसी(बहराइच)।बौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसंवा में 12 तारीख की रात को कमरे में सो रहे युवक पर अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया।हमले के बाद युवक मौक़े से फरार हो गया था।चीख पुकार सुनकर परिजन दौडे तो देखा कि युवक घायल अवस्था में पड़ा था‌। जिससे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ‌था।

बौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिसवां निवासी रवि सिंह(22) पुत्र बब्लू सिंह की शादी गोडा जनपद के करनैलगंज तहसील क्षेत्र एक गांव से बीते 8 मई को शादी हुई थी।12 मई की रात रवि सिंह अपनी पत्नी पल्वी सिंह साथ एक ही कमरे में लेटा हुआ था कि रात एक बजे बस्ती जिले के मनिकरपुर गांव निवासी विक्रम सिंह (21) पुत्र सूर्या सिंह ने छत के रास्ते कमरे में घुस कर युवक के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया था।हमला करने वाला युवक दुल्हन के मामा का लड़का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हमला करने वाला युवक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था।दूसरे लड़के से शादी होने से नाराज़ युवक ने लड़की के पति पर चाकू से हमला कर दिया था।बौंडी पुलिस ने शनिवार को बौंडी थाना क्षेत्र के सेमगढा चौराहे से युवक को चाकू व मोबाईल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक ने चाकू से हमले की बात को स्वीकार किया कि।वही घायल युवक का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है।वही गिरफ्तार युवक को बौंडी पुलिस ने जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

No comments