Header Ads

.

*ब्लॉक प्रमुखों की लड़ाई हो चली रोमांचक,क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लुभाने लगे सम्भावित प्रत्याशी*

अंबेडकर नगर
*ब्लॉक प्रमुखों की लड़ाई हो चली रोमांचक,क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लुभाने लगे सम्भावित प्रत्याशी*
अम्बेडकर नगर, 31 मई । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हासिये पर पहुंच जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख के चुनाव समर से प्रत्यक्ष रूप से बाहर होती दिख रही है। अब तक जो परिदृश्य सामने आ रहे हैं उसमें समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी ही आमने सामने हैं। ब्लाक प्रमुख के पद को लेकर भी जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मिलकर उन्हें अपने पाले में करने की हर चाल संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपनाया जाने लगा है। अभी तक अकबरपुर ब्लॉक प्रमुख पद के लिएसमाजवादी पार्टी से देविका वर्मा का नाम घोषित किया जा चुका है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने निवर्तमान ब्लाक प्रमुख सुनीता वर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है।सुनीता वर्मा भी कुछ समय पूर्व तक समाजवादी पार्टी में ही रही है लेकिन उनके स्थान पर देविका वर्मा को टिकट दिए जाने का एलान होने के बाद उन्होंने सपा को छोड़कर बसपा पर भरोसा जता दिया था । उनके भरोसे को बरकरार रखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से मैदान में उतार दिया है। देविका वर्मा तथा सुनीता वर्मा तो महज एक नाम है। असल लड़ाई तो अब आनंद वर्मा व रामकृष्ण बर्मा के मध्य ठन गई है।
आनंद वर्मा इसके पूर्व कटेहरी क्षेत्र पंचायत से ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके हैं जहां उनका मुकाबला अजय सिंह सिपाही से रहा है। आनंद वर्मा को जंहा कड़े संघर्ष का अनुभव है वही रामकृष्ण ने आसानी से जीत दर्ज कर ली है कर ली थी एक तरफ जहां आनंद वर्मा के समक्ष अकबरपुर की प्रतिष्ठा परक ब्लाक प्रमुख के पद को लेने का दबाव तो वहीं दूसरी तरफ रामकृष्ण हर हाल में इस पद को अपने पाले में हीं बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही प्रत्याशी एक दूसरे से कम नहीं आंके जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अकबरपुर ब्लॉक प्रमुख पद का ताज किसके सिर पर बंधेगा, यह कह पाना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। भारतीय जनता पार्टी भी जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख पद पर अपने प्रत्याशी उतारने का दावा करती रही है। अब देखना यह है कि भाजपा अकबरपुर ब्लाक प्रमुख पद के लिए किसे मोहरा बनाती है।

No comments