*कोरोना कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट के संबंध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई*
अंबेडकर नगर
*कोरोना कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट के संबंध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई*
अंबेडकरनगर शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में एक जून 2021 से कोरोना कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट के संबंध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। अवगत कराना है कि जनपद में दुकान /बाजार प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कोविड कनटेंटमेंट जोन को छोड़कर खोलने की अनुमति सप्ताह में 5 दिन होगी व शनिवार, रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी ।साप्ताहिक बंदी में पूरे जनपद में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रमेंस्वच्छता,सैनिटाइजेशन व फागिंग का अभियान चलाया जाएगा। दुकानों पर दुकानदार व स्टाप मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समस्त सरकारी व निजी कार्यालयों में, औद्योगिक इकाई में, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं मंडी स्थल आदि में कोविड़ हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा, जिसमें थर्मल स्कैनिंग हेतु इंफ्रारेड थर्मोमीटर ,पल्स ऑक्सीमीटर एवं सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। स्कूल-कॉलेज तथा शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों हेतु विद्यालय आने -जाने की अनुमति होगी। रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की केवल हनुमत होगी। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों /जोन में धर्मस्थलों के अंदर एक बार में एक स्थान पर 5 से अधिक श्रद्धालु नहीं होंगे। बसों में बैठने से पूर्व तथा परिवहन निगम बस स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। जनपद में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की उचित दर की दुकानें खुली रहेंगी। कृषि कार्य से संबंधित यथा खाद, बीज व अन्य कृषि निवेश से संबंधित उत्पाद तथा कृषि संयंत्रों की दुकानें खुली रहेंगी। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राशन की दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध होना चाहिए। राशन की दुकान के कोटेदार लोगों से अच्छा व्यवहार करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि कोरोना के रोकथाम हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग कर जन सामान्य को जागरूक किया जाए तथा जन सामान्य से यह भी अपेक्षा की जाए कि सभी नागरिक कोरोना गाईड लाइन्स का स्वयं पालन कर इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील राय, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष/सदस्य, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Post a Comment