बहराइच। कॉपरेटिव बैंक के सामने चौराहे पर शराब को लेकर आए दिन होती रहती है मारपीट
बहराइच। कॉपरेटिव बैंक के सामने चौराहे पर शराब को लेकर आए दिन होती रहती है,,,
मारपीट लॉक डाउन होने के बावजूद खुलेआम बिकती है शराब हर वक्त लगा रहता है,,,,
दैनिक आज का कानपुर,,,
अराजक तत्वों का जमावड़ा 11:30 रात में शराब को लेकर हुई मारपीट,,,,
पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत,,,
कुछ चंद लोगों ने किया लहूलुहान इसके पूर्व भी कई बार हो चुका है मारपीट,,,
नहीं हुवी कोई कार्यवाही अवैध शराब का कारोबार चल रहा है,,,,
आपस मे एक दूसरे को इल्ज़ाम लागते रहे कि लड़की को छेड़ा रहे थे,,,,तो कोई कुछ और बता रहा था,,
मौके पर कुछ अराजक तत्व को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,,
Post a Comment