फ़्री आक्सीजन लंगर द्वारा - गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ
लखनऊ में होम आइसोलेशन में कोरोना पेशेंट्स के आवेदकों को निःशुल्क आक्सीजन लंगर सेवा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में
ध्यान दे...
जिन को आक्सीजनलंगर की लखनऊ में जरूरत हो वो ...
1-गुरुद्वारा आलमबाग ने नाम पर आवेदन पत्र
2-डा० का पर्चा जहा लखनऊ में पेशेंट का इलाज चल रहा है जिसमेडा० द्वारा सैलेंडर की मांग की हो
3-कोविड की रिपोर्ट
4- पेशेंट और अटेंडेंट का आधार कार्ड
5. समस्त जांच रिपोर्ट की कॉपी
6- दो फ़ोन न०
के साथ इसमें से किसी एक न० बात करके what’sp कर दे 9680888333
आक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी लेकर ही सेन्टर पर आयें ।
नोट- ख़ाली जम्बो साइज़ सैलेडर साथ लेकर आने पर ही भरा हुआ सैलेंडर निःशुल्क दिया जायेगा ।
Kendri Singh Sabha lucknow
Gurdwara Alambgh
केवल होम आइसोलेशन में पेशेंट्स के लिए ।
Post a Comment