Header Ads

.

*चंदला विधानसभा क्षेत्र की एक और भ्रष्टाचार की बड़ी खबर।*

*चंदला विधानसभा क्षेत्र की एक और भ्रष्टाचार की बड़ी खबर।* 
〰️〰️〰️〰️✒️〰️〰️〰️〰️
  *माधवपुर समिति प्रबंधक सुहावन पटेल एवं माधवपुर सोसाइटी संचालकों चंद्रजीत यादव की राशन बितरण प्रणाली में बेलगाम मनमानी।* 
 *3 माह के फ्री राहत राशन में लगे दाम ऐठने।* 
 *चंदला:-* मध्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में कोरोना कोबिड 19 महासंकट कालीन घडी़ के दौरान तीन माह का निःशुल्क राहत राशन बितरण करना तय किया गया था।और देश मे व्याप्त वैश्विक कोरोना कोबिड महामारी के चलते लाचारी भरी जिंदगी जीने को बेबस मजदूर निरीह जनों को राशन बिक्रेताओं द्वारा निःशुल्क राशन नहीं दिया जा रहा है। 
राशन बिक्रेताओं द्वारा राशन पात्र हितग्राहियों से राशन की कीमत वशूली जारही है।माधवपुर समिति प्रबंधक सुहावन पटेल एवं सोसायटी संचालक की मिली भगत से जनता के साथ खुला छलावा किया जारहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देशन में अप्रैल मई और जून तीन माह का निःशुल्क राशन में बेधड़क शुल्क लिया जारहा है।

 मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहे समिति प्रबंधक सुहावन पटेल एवं माधवपुर सोसायटी संचालक चंद्रजीत यादव  राशन बिक्रेता के खिलाफ एफ. आई.आर.दर्ज किया जाना चाहिए।ताकि गरीबों का निबाला छीनने वाले सरकार विरोधी नुमाइंदों  के लिए एक सबक बन सके ग्राम छपरा के हितग्राहियों में रोस प्राप्त।

 *महेंद्र सिंह ठाकुर* 
 *न्यूज़ 24 इंडिया ब्यूरो चीफ छतरपुर मध्यप्रदेश*

No comments