Header Ads

.

*तूफान में छतिग्रस्त हुआ मकान तो कहीं उड़ गई दुकान*

अंबेडकर नगर
*तूफान में छतिग्रस्त हुआ मकान तो कहीं उड़ गई दुकान*
जहाँगीरगंज अम्बेडकरनगर: सोमवार की भोर में आए आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं बारिश ने काफी क्षति पहुंचाई है आलापुर तहसील क्षेत्र में दर्जनों छप्पर व करकट नुमा मकान धराशाई हो गए वह दीवार गिरने से एक युवक का पैर टूट गया बता दें कि सोमवार की भोर में आंधी तूफान एवं बारिश से जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ तहसील क्षेत्र के उमरी भवानीपुर गांव में शिवम उपाध्याय का करकट नुमा घर क्षतिग्रस्त हो गया वही गांव में ही दीवार गिरने से घर में सो रहे हनुमान पुत्र जगन्नाथ का पैर टूट गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया करौदी लाला गांव में मोहम्मद शमी अतिउल्लाह इकबाल मोती विश्वकर्मा तथा अफजल का करकट पर छप्पर नुमा मकान क्षतिग्रस्त हो गया बाहरपुर गांव में आंधी तूफान से अरविंद कुमार काकरकटनुमा घर धराशाई हो गया बसहिंया गंगासागर में तूफान से गुम्टी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इसके अलावा टीपीएस बालिका इंटर कॉलेज महारामपुर की बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त हो गई तथा कई विशालकाय पेड़ धाराशायी हो गएजहाँगीरगंज मे दीनानाथ यादव  कीबाउंड्री वालक्षतिग्रस्तहोगईलडिलापुर गांव में अंजनी मौर्य का पशु आश्रय स्थल क्षतिग्रस्त हो गया वही रामनगर महुवर गांव में अमित मौर्या सीताराम सहित कई अन्य ग्रामीणों का मकान धराशाई हो गया इसके अलावा क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत पोल धराशाई हुए हैं जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है आंधी तूफान एवं बारिश से तहसील क्षेत्र में लगभग 25 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है

No comments