*पुलिस जाते देख खुल रही दुकाने दुकानों में लगी भीड़*
अंबेडकर नगर
*पुलिस जाते देख खुल रही दुकाने दुकानों में लगी भीड़*
अम्बेडकर नगर
कस्बा में लाकडाउन के दौरान सोमवार को दुकानें खोलने पर पुलिस ने कई दुकानदारों के चालान काटे और दुकान न खोलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। कोतवाल अमित कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान खोली और अकारण सड़क पर घूमते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा लाकडाउन 17 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। रविवार की सुबह कस्बा के कई दुकानदारों ने चोरी छिपे अपनी दुकानें खोल लीं। किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने कस्बा के मेन बाजार शहजादपुर में दुकान खोलकर सामान दे रहे कई दुकानदारों को पकड़ लिया। इधर पुलिस द्वारा दुकानों को बंद करवाया जा रहा है उनके जाने के ही पश्चात दुकानदार पुनः दुकान खोलने पर हैं आतुर दुकानदार दुकान बंद करने को तैयार नहीं।यही नहीं कस्बा चौकी मरैला तैनात सिपाही जान मोहम्मद समस्या को देखते हुए । कस्बा चौकी क्षेत्र शहजादपुर पहुंचे ।पुलिस को देखते ही ऐसे में सुबह व शाम को ये दुकानें बंद कर देते है। और दुकानदारों को इनको खोलने का आदेश प्राप्त है उन दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा की दुकानों में भीड़ नजर आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीकस्बाचौकीशहजादपुर आरक्षी नरसिंह यादव और शिवम शर्मा द्वारा लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर सख्ती बरती।
Post a Comment