Header Ads

.

एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जी हां आइए हम आपको दिखाते हैं जनपद बहराइच के थाना नानपारा के अंतर्गत ग्राम सभा बंजरिया दुगो का मामला है

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच 


एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जी हां आइए हम आपको दिखाते हैं जनपद बहराइच के थाना नानपारा के अंतर्गत ग्राम सभा बंजरिया दुगो का मामला है पीड़ित ने लगातार थाने के चक्कर काटता रहा लेकिन नानपारा थाने में हल्का नंबर 4 के दरोगा ने पैसा लेकर के हल्के हल्के केस लगाया और पीड़ित को थाने से भगाया कई बार पीड़ित ने सुनाया अपना दर्द जी हां पड़ोसियों ने ऐसा किया वार उसी वार में 4 महीने गर्भवती महिला के बच्चे का मौत हल्के हल्के केस लगा कर मुलजिम को बचाने की कोशिश थाना नानपारा पुलिस लगी है 24 दिन हो जाने के बाद अभी तक पीड़ित को नहीं मिला पोस्टमार्टम कागज आखिर में ऐसा क्यों बहुत हल्के हल्के धारा भी लगाए गए 316 323 504 की धाराएं लगाई गई है पुलिस के द्वारा उसी विवाद में गर्भवती महिला का 4 महीने का बच्चा का हुआ दर्दनाक मौत अब पीड़ित लगातार प्रशासन से लगा रहे गुहार अब देखना यह होगा हत्यारों को क्या जल तक पहुंचा पाएगी नानपारा पुलिस या इसी तरीके से हत्या पर हत्या मर्डर पर मर्डर दबंगों के द्वारा होता रहेगा

No comments