Header Ads

.

आजमगढ़। जहरीली शराब कांड में पुलिस महकमा अब पूरी तरह से फंस चुका है

आजमगढ़। जहरीली शराब कांड में पुलिस महकमा अब पूरी तरह से फंस चुका है। पहले दिन की झूठ महकमे के जी का जंजाल बन चुकी है। शासन स्तर तक मौत का आकड़ा पहुंच जाने के बाद अब मजबूरी में महकमा अवैध शराब बिक्री को कबूल करने के साथ ही कार्रवाई की भी शुरूआत कर चुका है। शुक्रवार को एसपी ने मित्तूपुर जहरीली शराब कांड में पुलिस के भी शामिल होने की पुष्टि किया है। इसके साथ ही एक सिपाही समेत चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस को जारी विज्ञप्ति/बयान में बताया कि पवई थाने में बृहस्पतिवार को दर्ज कराये गए मुकदमें में शुक्रवार को तीन अवैध शराब कारोबारी व मित्तूपुर पुलिस चौकी के निलंबित सिपाही को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की गई। गिरफ्तार किए गए सिपाही का नाम अवीनाश प्रसाद बताया गया। इसके अलावा शशि प्रकाश साहू पुत्र मोती लाल, राजेश अग्रहरि पुत्र रामधीन अग्रहरि व दुर्ग विजय सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त लोगों ने मित्तूपुर बाजार में सरकारी देशी शराब की दुकान आवंटित कराया था और उसकी आड़ में अवैध शराब का कारोबार करते थे। मित्तूपुर चौकी पर तैनात रहे सिपाही को इस अवैध कारोबार की पूरी जानकारी थी और वह इन अवैध शराब कारोबारियों से हिस्सा लेता था। अभियुक्त शशि प्रकाश साहू के निशानदेही पर उसे घर से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडो की रैपर लगी खाली शीशी, 850 से अधिक ढक्कन व अवैध रुप से बनी जहरीली शराब बरामद हुई है। इनसे हुई पूछताछ में पूरे रैकेट की जानकारी हुई है। जिसके संबंध में कर्रवाई की जा रही है। घटना के मुख्य आरोपी मोती को भी जल्द रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी। ताकि इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।
दीदारगंज क्षेत्र का आबकारी सिपाही निलंबित
आजमगढ़। पवई के बाद दीदारगंज क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री से कई लोगों की मौत हुई। शुक्रवार को मौत का आकड़ा 11 पर पहुंच गया। कई लोगों पर कारवाई भी हुई लेकिन इसकी कोई सूचना आबकारी विभाग के सिपाही मो. नदीम द्वारा अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई। जिस पर उप आबकारी आयुक्त आरएस चौधरी ने शुक्रवार को दीदारगंज क्षेत्र के आबकारी सिपाही मो. नदीम को तत्काल प्रभारी से निलंबित कर दिया और उन्हें उप आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबंद्ध कर दिया।

No comments