Header Ads

.

*दूसरे प्रयास मे मास्टर लालजी को मिली सफलता,बने गांव के मुखिया*

*दूसरे प्रयास मे मास्टर लालजी को मिली सफलता,बने गांव के मुखिया*

*१० साल की मेंहनत लाई रंग*

*संवाददाता--ज़ाहिद सुहेल*

 जहाँगीरगंज अम्बेडकरनगर: जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के विकास खण्ड रामनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसौली में मास्टर लालजी ने अपने निकटतम प्रतिदंद्वी को ४० मतों से पराजित करके ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव में विजय प्राप्त किया तो कार्यकर्ताओं मे प्रधान पद के विजय प्राप्त कि खबर सुन कर खुशी की लहर दौड़ पड़ी ग्राम वासियों और क्षेत्रवासियों ने मास्टर लालजी के निजी आवास पर जाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी ज़ाहिर की।नव निर्वाचित ग्राम प्रधान का कहना है कि उनका प्रथम लक्ष्य गांव मे विकास कार्य कराना है और बिना किसी भेदभाव के हर पात्र और ज़रूरत मंद को आवास,वृद्धा विधवा पेंशन समेत अन्य सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता है गांव मे स्वच्छता और रास्तों को दुरुस्त करने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई बुज़ुर्गों की दवाई का विशेष ख्याल रखना है।आपको बता दें लालजी शिक्षित  कर्मठ संघर्षशील ईमानदार जुझारू व्यक्ति हैं वह वर्तमान समय मे फतेह मोहम्मद मेमोरियल इण्टर कालेज जहाँगीरगंज मे सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है उनकी सफलता पर कालेज प्रबंधक मोहम्मद हारून अन्सारी प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफ़ीक़ अन्सारी एवं सभी अध्यापक सहित कर्मचारियों ने बधाइयां दी।

No comments