*अंबेडकरनगर:अचानक बदला मौसम का मिजाज आंधी के साथ हल्की बारिश देखने को मिली*
जनपद अंबेडकर नगर के लगभग सभी इलाको में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला तेज आंधी के साथ बारिश भी अपने रंग दिखा कर चली गई मिली जानकारी से जनपद के कई इलाकों में आंधी के साथ ही तेज बारिश देखने को मिली टांडा कस्बा जिसमे सबसे ऊपर है लेकिन इस बारिश से अभी तक किसी को कोई नुकसान नही दी हालांकि हल्की बूंदाबांदी होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। फुहार पड़ने के साथ आंधी चलने से आम की फसल को जरूर नुकसान हुआ है
इतवार देर रात से आसमान में छाए बादल रात होते-होते गरजने-तड़कने लगे। तड़के करीब 3 बजे हल्की बारिश के साथ आंधी चलनी शुरू हो गई। जगह-जगह उठे धूल के गुबार से वातावरण में अंधेरा छा गया। बिजली भी गायब वहीं बारिश से गन्ने आदि की फसलों को फायदा भी हुआ है। एतवार देर रात तक आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार अभी इसी तरह एक-दो दिन मौसम में बदलाव होने की सनका जताई गई है । हल्की-फुल्की बारिश की संभावना भी है।
Post a Comment