Header Ads

.

AIIMS के डायरेक्टर ने कोरोना की दूसरी लहर की चैन चोड़ने के लिए बताया उपाय, कहा- आपको वायरस से बचाएगी ये सावधानी

संवाददाता - शिवम मिश्रा न्यूज़ 24 इंडिया 

AIIMS के डायरेक्टर ने कोरोना की दूसरी लहर की चैन चोड़ने के लिए बताया उपाय, कहा- आपको वायरस से बचाएगी ये सावधानी


  ऐम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि देश के सभी राज्यो में कोरोना अलग अलग स्तर पर फैल रहा है। ऐसे में हर राज्य में अलग-अलग दौर पर कोरोना पीक पर होगा। जैसे महाराष्ट्र दिल्ली समेत यूपी में धीरे- धीरे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन नार्थ -ईस्ट में देखे जैसे बंगाल- कर्नाटक - तेलंगाना में कोरोना इस वक्त पीक पर है। इसलिए वहां अभी कोरोना केस अधिक है। उन्होंने कहा, अब उन राज्यों में कोरोना के मामले कब कम होंगे ये उस राज्य के लोगों पर निर्भर करता है।


 
राज्य के लोग जितनी अधिक सावधानी बरतेंगे, उतनी ही तेजी से उन राज्यों में कोरोना के मामले कम होंगे। ऐसे में लोग घर पर रहें और जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलें और वो भी मास्क पहनकर। आपकी ये सावधानी ही आपको कोरोना से बचाएगी।

रणदीप गुलेरिया ने कई राज्यों में लग रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा, 'लॉकडाउन लगने से कोरोना कम नहीं होता है। कोरोना उस वक्त कम होता है, जब वहां के लोग लॉकडाउन का पालन करते हैं। लॉकडाउन का ये मतलब होता है कि लोगों को एक दूसरे से मिलने न दें जिससे कोरोना की इस चेन को तोड़ा जा सके।

 

देश में कोरोना महामारी का आंकड़ा

24 घंटे में कुल नए केस आए- 4.01 लाख
24 घंटे में कुल मौतें- 4,191
24 घंटे में कुल ठीक हुए- 3.19 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके-  2.18 करोड़
अब तक ठीक हुए-  1.79 करोड़
अब तक कुल मौतें- 2.38 लाख

No comments