*सीओ कृष्णकांत ने लिया जायजा,तीन बजे तक 65% हुआ मतदान*
अम्बेडकरनगर
*सीओ कृष्णकांत ने लिया जायजा,तीन बजे तक 65% हुआ मतदान*
जलालपुर क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों ताराखुर्द एवं उस्मापुर पर
मतदान जारी है।मतदान केंद्र का पुलिस उपाधीक्षक कृष्णकांत
शुक्ल ने जायज़ा लिया साथ ही थाना प्रभारी मालीपुर विवेक वर्मा
को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत चुनाव
के पुनर्मतदान के दौरान थाना-मालीपुर में सातों बूथों पर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश...
*क्षेत्राधिकारी जलालपुर कृष्ण कांत शुक्ल* द्वारा दिया गया।
इस दौरान मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था।
मतदान का प्रतिशत तीन बजे 65%से ऊपर जा चुका था।उम्मीद है कि मतदान का प्रतिशत तकरीबन 70% के आस पास रहेगा।
Post a Comment