Header Ads

.

*भीटी ब्लाक के 37 प्रधान शपथ ग्रहण समारोह में नहीं ले सकेंगे हिस्सा*


अमबेडकरनगर

*भीटी ब्लाक के 37 प्रधान शपथ ग्रहण समारोह में नहीं ले सकेंगे हिस्सा*

भीटी। भीटी विकासखंड में चुनाव जीतने के बाद भी 92 ग्राम पंचायतों में से 37 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। गांव में सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम होने के कारण ग्राम पंचायत का गठन नहीं हो सकेगा। ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों को सदस्यों के निर्वाचन तक प्रधान पद के अधिकार के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
भीटी विकास खंड की 37 ग्राम पंचायतें इस प्रकार की है जिसमें सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम है, इनमें से 7 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिनमें किसी भी ने सदस्य पद के लिए नामांकन तक नहीं दाखिल किया था। इसका परिणाम यह हुआ है कि 37 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के बाद भी सदस्यों के निर्वाचित होने तक प्रधान के अधिकार से पूरी तरह वंचित रहेंगे। इन ग्राम पंचायतों में मदारभारी में 13 वार्डों में से 7, महापारा में 11 वार्ड में से एक, उमराव में 13 वार्डों में से शून्य, तेरिया में 13 वार्डों में से 5, मल्लेपुर में 11 वार्ड में से पांच, किछूटी में 11 वार्ड में से मात्र 7, बौरे में 13 वार्ड में से आठ, चंदौका में 11 वार्डों में से 0, बेला में 11 वार्डों में से 6, रामपुर गिरन्ट में 13 में से दो, पीठापुर में 11 में से चार, पमोली में 11 में से सात, बनगांव में 13 में से 5, परियाएं में 11 में से 0, सम्मनपुर में 11 में से सात, पकड़ी नगऊ पुर में 11 में से 0, महमदपुर चपरा में 13 में से सात, भटौली में 11 में से पांच, दिलावलपुर में 11 में से छह, सया में 11 में से एक, शाहपुर मनिहारी पट्टी में 11 में से चार, रायगंज में 11 मे 6, बेलबना में 13 में से एक, महमदपुर में 11 में से सात, नगहरा में 11 में से सात, पांडे पैकौली में 13 में से 2, रनीवा कर्माजीत में 11 में से एक, केवारी परमानंद में 11 में से 3, मुस्तफाबाद में 11 में से छह, सरैया बिरसिंहपुर में 11 में से 0, हृदयपुर में 11 में से 0, पिछवारा में 11 में से 3, बिलोलपुर में 11 में से छह, अर्जुनपुर में 11 में से सात, नरायनपुर में 11 में से 3, भवानीपुर में 11 में से छह तथा तकिया कानूनगो के 11 वार्डों में से एक ही वार्ड में सदस्य का चयन किया गया है, जिसके कारण संख्या के अनुसार निर्वाचित सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम है। निर्वाचित सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम है परिणाम स्वरूप इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण समारोह पर ग्रहण लग गया है। जब तक वार्ड संख्या के अनुसार दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन नहीं हो जाता है, तब तक ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सकेगा। फलस्वरूप निर्वाचित प्रधान ग्राम प्रधान का कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकेंगे।

No comments