Header Ads

.

*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 200 बेड की क्षमता वाले एमसी एच टांडा पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया*

अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 200 बेड की क्षमता वाले एमसी एच टांडा पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया*
अंबेडकर नगर 15 मई 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 200 बेड की क्षमता वाले एमसीएच(मातृ शिशु चिकित्सालय) टांडा पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन आपूर्ति, स्टाफ की उपलब्धता, मास्क, टेस्टिंग, अतिरिक्त वेड की उपलब्धता, मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहे खाने, पीने का पानी आदि की गहनता से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।इस दौरान मरीजों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि खाने पीने की वस्तुएं मिलती रहती हैं। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस की उपलब्धता हमेशा रहनी चाहिए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

No comments