Header Ads

.

*एसडीएम कार्यालय के सामने राष्ट्रीय ध्वज के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठे दलजीत सिंह राजपूत, लखन अनुरागी, नवल किशोर यादव*

बड़ी खबर,,,,,

 *एसडीएम कार्यालय के सामने राष्ट्रीय ध्वज के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठे दलजीत सिंह राजपूत, लखन अनुरागी, नवल किशोर यादव* 
➖➖➖➖💥➖➖➖➖

*प्रशासन के भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के नीचे सांकेतिक धरना प्रदर्शन।* 
➿➿➿➿➿➿➿➿➿
लवकुशनगर एस डी एम कार्यालय लवकुशनगर के सामने भ्रष्ट अधिकारियों की भ्रष्ट कार्य शैली के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन पर बैठे
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️। 
गौरिहार जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चौहानी में व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर चार महीने से लगातार ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन नोटों की चकाचौंध में अधिकारियों को भ्रष्टाचार दिखाई नहीं देता है करीब तीस लाख के सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य कागज में डालकर राशि का आहरण कर लिया गया है और धरातल पर एक तसला सीसी नहीं डाला गया है शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने मौका देखने की हिम्मत नहीं जुटाई जिससे भ्रष्टाचारियौ के हौसले बुलंद है जनहित कारी योजना मे जैसे खेत तालाब योजना, मेड़बंधान योजना, पीएम आवाश योजना, शौचालय, ग्राम पंचायतों में डली आरसीसी खड़ंजा ,आदि समस्त योजनाओं का भ्रष्टाचार कर शासन की मंशा को पलीता लगाया गया है अधिकारियों के भ्रष्ट रवैया को देखते मासूम जनमानश हतास एवं निरास नजर आ रही है। 
क्षेत्र की दयनीय स्थिति को देखकर क्षेत्रीय प्रबुद्घ लोगों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया लेकिन नोटों की चकाचौंध में सोने की गहराई और बढ़ गयी वहीं लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आगे चकाजाम की तैयारी है।

 *महेंद्र सिंह ठाकुर* 
 *न्यूज़ 24 इंडिया ब्यूरो चीफ छतरपुर मध्यप्रदेश*

No comments