Header Ads

.

*बीकापुर अयोध्या गेहूं की मड़ाई करते समय आग लगने से ट्रैक्टर और थ्रेसर जलकर हुआ राख*

*बीकापुर अयोध्या*

*गेहूं की मड़ाई करते समय आग लगने से ट्रैक्टर और थ्रेसर जलकर हुआ राख*

तहसील क्षेत्र के चेतरा पड़री गांव में शनिवार को  हुई आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। गेहूं की मड़ाई करते समय अचानक अज्ञात कारणों से ट्रैक्टर और थ्रेसर में आग लग गई। जिससे मड़ाई के लिए रखी फसल, भूसा के साथ साथ नया ट्रैक्टर थ्रेसर सब कुछ जल कर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद बीकापुर के अलावा मिल्कीपुर तहसील की फायर दस्ता टीम की गाड़ी मौके पर पहुंची। तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बीकापुर फायर दस्ता के प्रभारी जय प्रकाश राय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रूरूखास गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा पड़ोसी गांव चेतरा पड़री गांव में अपने ट्रैक्टर से गेहूं की मड़ाई की जा रही थी। इसी दौरान अचानक आगजनी की घटना घट गई। बताया कि मौके पर रखी फसल के अलावा ट्रैक्टर और ट्राली पूरी तरह जलकर राख हो गया फायर दस्ता टीम द्वारा आग पर काबू पाकर आग बढ़ने से रोक दिया गया। बताया कि किसान द्वारा कुछ दिन पूर्व ही नया ट्रैक्टर खरीदा गया था। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना की सूचना मिलने के बाद पीआरबी एवं शाहगंज चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी किया।

* शिवम् गुप्ता *
* न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ *  
 * अयोध्या उत्तर प्रदेश *

No comments