Header Ads

.

*आखिरकार भ्रष्ट लवकुश नगर जनपद सीईओ एस के मिश्रा का असली चेहरा आया सामने*

*आखिरकार भ्रष्ट लवकुश नगर जनपद सीईओ एस के मिश्रा का असली चेहरा आया सामने*

 *सरपंचों ने लामबंद होकर सीईओ के खिलाफ सौंपा ज्ञापन,भ्रष्ट सीईओ को हटाए जाने की करी मांग*

*जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे*


लवकुश नगर जनपद पंचायत में पदस्थ सी ई ओ के कारनामे किसी से छिपे नहीं थे लेकिन अब इनके कारनामे खुलकर सामने आए हैं ,और इन कारनामों का पर्दाफाश किसी और ने नहीं बल्कि सीईओ की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुके सरपंचों ने लामबंद होकर किया है,
 यहां तक की लवकुश नगर जनपद पंचायत को भ्रष्टाचार का गढ़ तक लिखा गया है
सीईओ की कमीशन खोरी और भ्रष्ट कार्यप्रणाली से तंग आकर सरपंचों ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सीईओ को हटाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम लवकुशनगर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है,और ऐसे भ्रष्टाचारी सीईओ एस के मिश्रा को जनपद से हटाए जाने की मांग की गई है,
 ज्ञापन में लेख किया गया है कि जून 2020 से लवकुशनगर में पदस्थ हुए एस के मिश्रा ने जनपद पंचायत को भ्रष्टाचार का अखाड़ा बना दिया है ,जिससे क्षेत्र का विकास कार्य नहीं हो पा रहा
इसके अलावा ग्राम पंचायत के सचिवों को निलंबन की धमकी देकर 50- 50 हजार रुपये लिए जाते हैं
 वही एस के मिश्रा जनपद पंचायत के कर्मचारियों की गाली गलौज करते जनपद पंचायत लवकुशनगर भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है,

 *महेंद्र सिंह ठाकुर* 
 *न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ* *छतरपुर मध्यप्रदेश*

No comments