*सरकारी धन की लूट खसोट, भ्रष्टाचार का अड्डा बनी नगर पंचायत इल्तिफतगंज*
अम्बेडकरनगरl नगर पंचायत इल्तिफतगंज में लूट खसोट, भ्रष्टाचार चरमसीमा पर पहुच गया है शासन से आये धन को मिलीभगत कर लूट लिया जा रहा है सुबह से शाम तक अधिशाषी अधिकारी व चेयरमैन हिसाव-किताब करने मे लगे रहते है भाजपा नेता लवकुश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में भाजपा नेता लव कुश पांडे ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के मध्य स्थित नाले के ऊपर दुकानों के निर्माण कराकर नाले के प्राकृतिक बहाव को अवरुद्ध किया जा रहा है जिससे हर समय गंदगी व सड़ान्ध से लोगो का जीवन संकट मे पड़ जायेगाl
पांडे ने यह भी आरोप लगाया है कि नाले के पश्चिम पालिकाध्यक्ष की खुद की एक जमीन है जिसको और वेशकीमती बनाने के उद्देश्य से वहां अवैध रूप से मार्केट बनाई जा रही है जबकि बाजार ही नहीं अपितु आसपास के कई गांव का पानी इसी नाले से निकल कर के सरयू में गिरता है। पांडे ने टैक्सी स्टैंड की नीलामी में भी नियम कानूनों को ताक पर रखकर के अपनों को उपकृत किए जाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने अम्बेडकरनगर मोहल्ले में दुर्गा विसर्जन स्थल से लेकर के दलित बस्ती तक दोनों तक इंटरलॉकिंग कार्य के मानक विहीन व आधे अधूरे किये जाने तथा धन के बंदरबांट का आरोप भी लगाया है। तीनों प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच की मांग मुख्यमंत्री से की गई है पांडे ने नाले पर दुकानों के निर्माण को तत्काल रोकने व अन्य दोनों प्रकरणों की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। बताया कि मिलजुल कर नगर पंचायत इल्तिफातगंज के अंदर विकास योजनाओं में खेल किया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
Post a Comment