Header Ads

.

*ब्रह्मांड के रहस्य विषय पर सेमिनार का आयोजन*

रमाकांत पांडे 
अंबेडकर नगर
*ब्रह्मांड के रहस्य विषय पर सेमिनार का आयोजन* 
यूनाइटेड साइंस फाउंडेशन के तत्वाधान में आदर्श जनता टांडा में " हमारे ब्रह्मांड का रहस्य" विषय पर सेमिनार का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि  प्रबंधक डॉक्टर लाल जी पटेल  द्वारा किया गया। वैज्ञानिक व्याख्यान की श्रृंखला में नार्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी - साउथ अफ्रीका के असिस्टेंट प्रोफेसर व यूनाइटेड साइंस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर सुनील चंद्रा द्वारा सौरमंडल की संरचना, गैलेक्सिओं , ब्लैकहोल के निर्माण की प्रक्रिया सुदूर ब्रह्मांड में जीवन की संभावना , ब्रह्मांड के नवीन  शोध कार्यों , रेडियो टेलीस्कोप, एक्स-रे टेलिस्कोप के बारे में जीवंत रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को समझाया। कार्यक्रम में बच्चों के जिज्ञासा का समाधान भी किया। अतिथि वक्ता ने बताया की उनकी संस्था जो देश -विदेश के अस्सी प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों का समूह है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को वैज्ञानिक शोध कार्यो के लिए विशेष रुप से प्रेरित करता है।
सेमिनार में विशिष्ट अतिथि एजाज अहमद अंसारी प्रदेश सचिव - पिछड़ा वर्ग सपा , बृजेश मिश्रा , विवेकचंद्रा  ने अपने विचार साझा किए ।  सेमिनार कार्यक्रम का संचालन  निरंजन लाल, समन्वयक - जिला विज्ञान क्लब ने किया।  प्राचार्य डॉ रामकुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन  किया।प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे सेमिनार बच्चों को खगोल वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। अनीता शास्त्री, तनवीरुल मक्की, संत कुमार यादव , शिवकुमार, पंकज ,अनिल कुमार वर्मा, शशिभूषण दूबे आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा ।

No comments