*डीएम की मौजूदगी में हुई क्रॉप कटिंग*
अंबेडकरनगर 7 अप्रैल । जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने विधानसभा अकबरपुर के ग्राम सैदापुर में पहुंचकर किसान मोहम्मद इसहाक पुत्र मुमताज के गेहूं की फसल की क्राप कटिंग करा कर फसल की उपज का जायजा लिया । इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने हाथों से गेहूं की कुछ बालिया भी काटी।जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का क्रॉप कटिंग कराई गयी जिसमें कुल 13.09 किलोग्राम गेहूं पाया गया। यह आंकड़ा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 30 कुंटल 23.09 किलो ग्राम होगा। इस मौके पर तहसीलदार जयप्रकाश यादव, कानूनगो रविंद्र कुमार, लेखपाल अयोध्या प्रसाद व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post a Comment