Header Ads

.

कोरोना भागने के लिए देशी घी की कराही चढ़ा मांगी मन्नतें

कोरोना भागने के लिए देशी घी की कराही चढ़ा मांगी मन्नतें

मुफ्तीगंज (जौनपुर) 24 अप्रैल

रविवार को ब्लाक के घुरहूपुर गांव में कोरोना जैसी जानलेवा महामारी को भगाने के लिए गांव की महिलाओं ने गांव के आराध्य देव खोवहर बीर बाबा एवं महाबीर भगवान को कराही चढ़ाकर कर कोरोना जैसी जानलेवा विमारी को अपने देश से भगाने के लिए मन्नते मांगी।गांव की बुजुर्ग महिला पुरुषों का कहना है कि जब भी कोई महामारी आई है तो गांव की महिलाओं ने इसी तरह गांव के आराध्य देव को देशी घी कराही चढ़ाने से हमारी से निजात मिलती है।इसलिए पिछले एक पखवाड़े से पूरा गांव कराही चढ़ा रहा है।कढ़ाही चढ़ाने वालों में वंदना तिवारी उर्मिला भावना अर्चना वर्षा रचना सहित गांव की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

No comments