*AIMIM पार्षद दरियाबाद उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी ओसामा अंसारी ने किया जनसंपर्क*
प्रयागराज l *ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन* एआईएमआईएम पार्टी प्रवक्ता अफसर महमूद ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वार्ड नंबर 57 दरियाबाद पार्षद उपचुनाव के प्रत्याशी *ओसामा अंसारी* ने आज पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से जनसंपर्क किया क्षेत्र की जनता ने प्रत्याशी ओसामा अंसारी को आश्वस्त किया की वह क्षेत्र की बदहाली से निजात पाने के लिए मजलिस के ही प्रत्याशी को सदन में भेजेंगे ताकि वह दरियाबाद की बदहाल गलियां सेवर बिजली पानी सड़कों का विकास कर सके। जनसंपर्क करने वालों में मुख्य रूप से अफसर महमूद,मोहम्मद शफीक, इफ्तेखार अहमद मंदर,सैफ अली खान, ,सैफी हब ,फजल फाखरी, उजैर किबरिया,गुलज़ार अहमद,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद रईस,मोहम्मद जकी,अदीब अली खान आदि लोग उपस्थित थे ।
Post a Comment